वाशिंगटन, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी राय मांगी गई तो पुतिन ने सवाल को दरकिनार करते हुए कहा कि ट्रंप ‘मेरी दुल्हन नहीं है।’
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शियामेन में संपन्न हुए 2017 के शिखर सम्मेलन के मौके पर मंगलवार को पुतिन से जब पूछा गया कि क्या वह ट्रंप से निराश हैं? तो उन्होंने कहा, “मैं न उनकी दुल्हन हूं और न ही उनका दूल्हा।”
पुतिन ने इसे एक ‘अनुभवहीन’ प्रश्न बताते हुए कहा कि वह और ट्रंप दोनों अपनी सरकारों के लिए काम कर रहे हैं और केवल अपने देशों की गतिविधियों में लगे हैं।
दोनों देशों द्वारा अपने यहां एक-दूसरे देशों की राजनयिक संपत्तियों को बंद करने के संबंध में पुतिन ने कहा कि इस मामले में रूसी विदेश मंत्रालय अमेरिका के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा।
ट्रंप की अभियान टीम और रूसी खुफिया के बीच कथित संबंधों की अमेरिका द्वारा जांच पर पुतिन ने कहा, “यह अमेरिका का आंतरिक राजनीतिक मुद्दा है और इसका रूस से संबंध नहीं है।”