भोपाल : खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि आदिवासी अँचल में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी। यह राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मंत्री कुँवर शाह रविवार को खण्डवा जिले के खालवा ब्लाक के दुर्गम आदिवासी ग्राम गुलाईमाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिये जनरेटर की व्यवस्था और प्रसव कक्ष में ए.सी. लगाने के निर्देश दिये।
खाद्य मंत्री कुँवर शाह नेअधिकारियों को प्रत्येक 4 माह में दुर्गम ग्राम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त से गुलाईमाल में 50 सीटर बालिका छात्रावास भी प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ग्राम गुलाईमाल में निस्तार तालाब बनवाने के निर्देश दिये। खाद्य मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किये। उन्होंने वनवासियों को तेन्दूपत्ता बोनस के रूप में एक करोड़ 16 लाख की राशि वितरित की। इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 650 आदिवासी का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गई।