Tuesday , 8 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कैफियात हादसे के बाद 12 ट्रेनंे रद्द, कई के रूट बदले

कैफियात हादसे के बाद 12 ट्रेनंे रद्द, कई के रूट बदले

हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित होने के कारण शताब्दी समेत करीब 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं राजधानी सहित करीब 51 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

रेलवे ने दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, इलाहाबाद देहरादून लिंक एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस, फरक्का, कटिहार एक्सप्रेस, पंजाब मेल, नई दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत करीब दो दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट करके मुरादाबाद रूट से चलाया जा रहा है। वहीं कई ट्रेनों को वाया आगरा होकर लखनऊ की ओर भेजा रहा है।

कैफियात हादसे के बाद 12 ट्रेनंे रद्द, कई के रूट बदले Reviewed by on . हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित होने के कारण शताब्दी समेत करीब 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं राजधानी सहित करीब 51 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गय हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित होने के कारण शताब्दी समेत करीब 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं राजधानी सहित करीब 51 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गय Rating:
scroll to top