(धर्मपथ)-कल मप्र विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से जबरजस्त विरोध व्यापम मामले में संभावित था,लेकिन आज नेता प्रतिपक्ष के बयान ने सभी राजनीतिक चर्चाओं की हवा निकाल दी.नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने कहा की व्यापम मामले को कांग्रेस प्रश्नकाल के चलते सिर्फ विरोध करेगी,बैठक के बाद यह बयान उन्होने दिया.
कांग्रेस के विधायकों में ही है विरोधाभास
जब हमने कुछ विधायकों से बात की तब उन्होने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की वे लोग कटारे की बातों से सहमत नहीं हैं,कई विधायकों ने बैठक में विरोध भी किया लेकिन कटारे अपने फैसले पर अड़े रहे .आज की यह बैठक बहुत लम्बे समय तक खिंची जिससे पत्रकारों को एहसास हो गया था की कुछ अंदर गड़बड़ जरूर है.
कांग्रेस का आम कार्यकर्ता नाराज है अपने नेताओं से
कार्यकर्ताओं से बात करने पर उन्होने कहा की ये नेता ऐसा ही करते हैं,जनहित के इस आंदोलन की इस तरह हवा निकाल देने से वह अपने को ठगा महसूस कर रहा है.
शिवराज की राजनीतिक चतुराई सामने आई
इस बयान से शिवराज सिंह की राजनीतिक परिपक्वता उभर कर सामने आ गयी है,विरोधियों को विधानसभा शुरू होने के पहले चित्त करने से शिवराज का राजनैतिक कद बढ़ेगा.
वहीं कांग्रेस की केन्द्रीय कमेटी ने शिवराज का इस्तीफा मांगा है,मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने कल से राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है,ये विरोधी बयान भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं.