भोपाल :ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना गरीबों के लिये वरदान साबित हुई है। योजना में प्रत्येक गरीब परिवार को एक रुपये किलो गेहूँ, चावल, नमक मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक दिन की मजदूरी में महीने भर के राशन का इंतजाम कर उल्लेखनीय कार्य किया है। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल आज रीवा में खाद्य सुरक्षा पर्व पर समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में 3 लाख 52 हजार से अधिक परिवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में इस योजना में पात्र परिवार सूची में जुड़ने से छूट गया है, उसका नाम प्राथमिकता के साथ जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में अन्त्योदय अन्न योजना में 74 हजार 743 तथा प्राथमिकता के 2 लाख 77 हजार 295 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में कारगिल जाने वाली रीवा की 16 वर्षीय कुमारी नैना सोनी ने जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल को कारगिल की मिट्टी से तिलक लगाकर अभिवादन किया। कुमारी नैना ने माँ तुझे प्रणाम योजना में कारगिल की यात्रा की।