भोपाल : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा पर्व के बाद अब समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उचित मूल्य पर खाद्यान्न मिलेगा। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाये जाने के लिये कहा। खाद्य मंत्री एवं बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर शाह शुक्रवार को बड़वानी में खाद्य सुरक्षा पर्ची वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक सर्वश्री दीवानसिंह पटेल एवं श्री रमेश पटेल भी मौजूद थे। बड़वानी जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र 2 लाख 55 हजार 852 व्यक्ति को पर्ची का वितरण किया गया है।
प्रभारी मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि उचित मूल्य दुकान से अब उपभोक्ताओं को 3 लीटर के स्थान पर 5 लीटर केरोसीन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले की 361 उचित मूल्य दुकान पर 15 अगस्त से सेल्समेन एप्रिन पहनेंगे और नेमप्लेट लगायेंगे। प्रभारी मंत्री ने उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न की जालसाजी करने वाले के विरूद्ध त्वरित एफआईआर दर्ज करवाने को कहा। कार्यक्रम में बताया गया कि खाद्यान्न पर्ची वितरण का कार्य घर–घर जाकर किया जायेगा, जिससे उपभोक्ता एक जुलाई से खाद्यान्न सामग्री ले सकें।