भोपाल- 28 जून, 2014

योजना से मिलती है देश सेवा की प्रेरणा
टी.टी. नगर स्टेडियम के ध्यानचंद हाॅल में प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला (पंजाब) की अनुभव यात्रा पर जा रहे युवाओं से परिचय प्राप्त कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल कर युवाओं को सेना मंे कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाली ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ सरकार की अनूठी योजना है जिससे एकता अखण्डता और देशसेवा की प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री गौर ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर विषम परिस्थितियों में सेना के जवानों द्वारा की जा रही देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनुभव यात्रा में शामिल सभी युवाओं को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। संचालक खेल ओर युवा कल्याण श्री व्ही.के.सिंह ने ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘‘ योजना के अंतर्गत अनुभव यात्रा पर जा रहे दल के सदस्यों और दल के लिए की गई व्यवस्थाओं से मंत्री श्री गौर को अवगत कराया। श्री सिंह ने बताया कि अनुभव यात्रा के लिए आने-जाने ठहरने, भोजन-नाश्ते आदि की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
अनुशासन में रहें युवा
अनुभव यात्रा पर जाने से पूर्व एक बैठक में संचालक खेल ओर युवा कल्याण श्री व्ही.के.सिंह ने युवाओं से परिचय प्राप्त कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘माँ तुझे प्रणाम‘ योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा पर भेजकर उन्हें देशसेवा के लिए प्रेरित करना है। खेल संचालक श्री सिंह ने अनुभव यात्रा के लिए चयन होने पर युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा अनुशासित रहकर बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करें कि प्रदेश का युवा अनुशासित होकर देश की सेवा के लिए उत्साहित है। दल के सभी सदस्य अपने ग्रुप लीडर और दल प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखें और शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘’ योजना के तहत आयोजित अनुभव यात्रा को उद्देश्य पूर्ण बनाएं।