(खुसर-फुसर)- भोपाल भाजपा कार्यालय में एक अखबार का प्रतिनिधि अखबार की प्रति बांट रहा था,उसमें व्यापम घोटाले की सूची जो कांग्रेस ने जारी की थी वह छपी हुई थी,एक प्रति मीडिया प्रभारी के हाथों में भी लग गयी अब क्या उन्होने फोन पर अखबार के संवाददाता की खबर ले डाली और जैसे ही कहा की दरवाजे तुम लोगों के लिये बंद करवा दूंगा खबरनवीस का पारा भी चढ़ गया और वे जैस स्थिति में थे यानि ट्रेक सूट में वैसे ही कार्यालय पहुंच गये,उन्हे चप्पल और ट्रेक सूट में देख वहां उपस्थित भाजपा अध्यक्ष ने पूछ लिया की कैसे आना हुआ,अब मीडिया प्रभारी की हालत देखने लायक थी,खैर खबरनवीस ने मामले को संभाला और अपना रोष प्रगट नहीं किया वर्ना मीडिया प्रभारी पर शामत आना तय थी.
ब्रेकिंग न्यूज़