एमिरेट्स 24/7 पोर्टल का कहना है कि 2015 तक दुबई एयरपोर्ट लन्दन के हीथरो को पीछे छोड़कर संसार का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन जाएगा|
इस वर्ष की पहली तिमाही में ही यहाँ से 1 करोड़ 83 लाख 60 हज़ार यात्री गुज़रे हैं, जबकि हीथरो से केवल 1 करोड़ 61 हज़ार| गर्मियों में यहां की उड़नपट्टी की पुनर्रचना के कारण आवागमन कम हो जाएगा, लेकिन 2015 तक यह संसार के दूसरे सभी हवाई अड्डों से अधिक हो जाएगा| 2014 में दुबई एयरपोर्ट के पुनर्निर्माण में 7.5 अरब डालर का पूंजी-निवेश किया जा रहा है|