भोपाल : महिला सम्मान एवं संरक्षण अभियान ‘गौरवी’ का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार, 16 जून को किया जा रहा है। फिल्म अभिनेता आमिर खान शुभारंभ समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि रहेंगे। समन्वय भवन के सभा कक्ष में पूर्वान्ह 10.30 बजे एक्शन एड संस्था के सहयोग से कार्यक्रम ‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे ‘ आयोजित होगा।
‘गौरवी’ का शुभारंभ जहाँनुमा पैलेस में 16 जून की दोपहर 3 बजे होगा। इसमें महिला-बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, सम्बंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महिला–बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह और स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन समारोह के विशेष अतिथि रहेंगे। मुख्य सचिव श्री अंटोनीडिसा भी कार्यक्रम में उपस्थितरहेंगे।
अभिनेता आमिर खान की मौजूदगी में गौरवीकेंद्र के शुभारम्भ का कार्यक्रम जेपी अस्पताल परिसर में 4 बजे अपरान्ह आयोजितहै। फिल्म अभिनेता आमिर खान एक बैठक और संवाद सत्र में शाम 5.30 बजे पुलिसअधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
तैयारियों कीसमीक्षा
आज मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने इस महत्वपूर्णआयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। एकपृथक बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्यश्री प्रवीर कृष्ण, मिशन डायरेक्टर एनआरएचएम श्री फैज अहमद किदवई, स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल और संचालक स्वास्थ्य श्री राजीव दुबे नेतैयारियों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम की रुपरेखा अंतिम रूपसे निर्धारित की और अधिकारियोँ को दायित्व सौंपे।