मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में और 19 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों की कुल संख्या 64 पहुंच गई है। बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार शाम 8 बजे तक एसकेएमसीएच में चार एवं केजरीवाल
अस्पताल में 7 बच्चे की मौत हुई। रोज नए-नए इलाके इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तो इतने पीडि़त बच्चे आ चुके हैं कि उनके इलाज के लिए बेड कम पड़ गए हैं।
होमियोपैथ में है इलाज: डॉ. धर्मेंद्र
नेताजी सुभाषचंद्र बोस होमियोपैथ सेवा के सचिव डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 1992 में भी पटना के भंवर पोखर व लोहानीपुर में यह बीमारी फैली थी, तब होमियोपैथ चिकित्सा से निजात दिलाने में कामयाबी मिली थी। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि इस बार भी तुरंत होमियोपैथ चिकित्सक से विचार-विमर्श कर मरीजों को सुविधा मुहैया कराएं। कहा, गोरखपुर स्थित केंद्रीय होमियोपैथ अनुसंधान परिषद के नेतृत्व में यह इलाज किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने एक बैठक के दौरान कहीं। बैठक में डॉ. सिद्धेश्वर सिंह, डॉ. वीके आर्या, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. अरुण सिंह व डॉ. आरके ठाकुर उपस्थित थे।