भगीरथी नदी में पर्यटकों से लदी बस के गिरने से 13 रूसी पर्यटक मारे गए हैं। लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ़ दो व्यक्तियों की ही मौत हुई है, जिनमें एक पुरुष है और दूसरी महिला। लेकिन एक पर्यटक लापता है। बाक़ी दस पर्यटकों को बुरी तरह से घायल होने के कारण अस्पताल में दाख़िल कराया गया है।
उत्तराखण्ड पुलिस के प्रवक्ता चन्द्रमोहन पाण्डेय ने बताया है कि घायलों में से पाँच रूसी पर्यटकों की हालत गम्भीर है। बाक़ी पाँच रूसी पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने बताया है कि दो रूसी शल्य-चिकित्सकों को दूतावास के एक अधिकारी के साथ देहरादून भेजा गया है।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/2014_06_10/273379495/