मेड्रिड, 26 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे पुरुषों के पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।
इस रैंकिंग में क्रोएशिया के मारिन सिलिक छठे स्थान पर हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल क्वींस क्लब टूर्नामेंट में मरे को पहले ही दौर में हार का सामना कर बाहर होना पड़ा। 86वीं विश्व वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोर्डन थॉम्पसन ने मरे को मात दी थी।
एटीपी रैंकिंग में 4,235 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज सिलिक ने क्वींस क्लब टूर्नामेंट के फाइनलव में प्रवेश किया था। हालांकि, उन्हें स्पेनिश खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इस रैंकिंग में कनाडा के मिलॉस राओनिक को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 4,150 अंकों के साथ सातवें स्थान पर फिसल गए हैं। उन्हें भी क्वींस क्लब टूर्नामेंट के पहले दौर में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थानासी कोकिनाकिस ने मात दी थी।
इसके अलावा, स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल 7,285 अंकों के साथ दूसरे, स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका 6,175 अंकों के साथ तीसरे, सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक 5,805 अंकों के साथ चौथे और 5,265 अंकों के साथ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पांचवें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम 3,895 अंकों के साथ आठवें, जापान के केई निशिकोरी 3,830 अंकों के साथ नौवें और 3,075 अंकों के साथ फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा 10वें स्थान पर हैं।