इस्लामाबाद, 26 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमलों और रविवार को भीषण तेल टैंकर विस्फोट के एक दिन बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गमगीन माहौल में ईद मनाई जा रही है।
‘जियो टीवी’ की रपट के अनुसार, देश भर में ईद की नमाज अदा की गई, लेकिन पंजाब प्रांत में बहावलपुर के पास टैंकर विस्फोट में 154 लोगों की मौत के कारण त्योहार का माहौल गमगीन है। वहीं, राष्ट्रपति भवन में प्रस्तावित ईद समारोह इस त्रासदी के कारण रद्द कर दिया गया।
राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस्लामाबाद की फैसल मस्जिद में नमाज अदा की। यहां उनके साथ प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक भी उपस्थित थे।
सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने भी नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ ईद की नमाज अदा की।
‘नेशन डेली’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने अलग-अलग ईद संदेशों में इस्लामी मूल्यों को आगे बढ़ाने और चुनौतियों का सामना करने के लिए एकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
शरीफ ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा, “राष्ट्र को राजनीतिक और धार्मिक कट्टरता, आतंकवाद और संघर्ष पैदा करने वाली ताकतों से लड़ने के लिए एकजुट होना है।”
शरीफ ने इस दौरान विभिन्न धर्मो के लोगों के साथ एकता बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान विभिन्न धार्मिक समुदायों का एक समूह है और यहां के लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों को समान सम्मान के साथ मनाते हैं।
उन्होंने कहा, “मुसलमानों को अपने अल्पसंख्यक भाई-बहनों के साथ सहिष्णुता और सद्भाव के भाव के साथ जुड़ना चाहिए।”