मनीला, 26 जून (आईएएनएस)। फिलीपींस में सुरक्षा बलों और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंधित आतंकवादियों के बीच मरावी में सोमवार को एक बार फिर संघर्ष की शुरुआत हो गई। दोनों पक्षों के बीच रविवार को रमजान की समाप्ति व ईद के मद्देनजर आठ घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता रेसिटुटो पैडिला ने बताया कि रविवार की शांति के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के कब्जे वाले क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए नए सिरे से कार्रवाई शुरू कर दी है।
सेना शहर के चार इलाकों को मुक्त कराने का प्रयास कर रही है, जो तथाकथित मॉते समूह और अन्य आतंकवादी संगठनों के कब्जे में है।
कुछ घंटों के लिए संघर्ष विराम पर सहमति इसलिए बनी थी, ताकि आईएस के कब्जे वाले क्षेत्रों में फंसे नागरिक ईद की नमाज अदा कर सकें और खुशियों का त्योहार मना सकें।
प्रवक्ता ने बताया आठ घंटे के संघर्ष विराम के दौरान एक बुजुर्ग शख्स और एक लड़के सहित छह लोगों को बचा लिया गया।
मरावी में संकट की शुरुआत 23 मई को उस समय हुई थी, जब मॉते आतंकवादी समूह ने स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों की मदद से मिंडानाओ द्वीप के इस शहर में हथियार उठाते हुए आईएस के काले झंडे लहराए और एक पुलिस स्टेशन, एक स्कूल, एक कारागार और एक चर्च को आग लगा दी।
अब तक इस संघर्ष में 290 आतंकवादी, 69 सुरक्षाकर्मी और 27 नागरिक मारे जा चुके हैं। एक स्थानीय इमाम की रविवार को संघर्ष के दौरान मौत हो गई।
आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाकों में अब भी 300 से 500 के बीच लोग फंसे हुए हैं।
करीब दो लाख लोगों की आबादी वाले मिंडानाओ द्वीप में जंग छिड़ने के बाद से राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने मार्शल लॉ घोषित कर रखा है।