लंदन, 26 जून (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड की गायक सुसैन बॉयल कथित तौर पर किशोरों के समूह द्वारा धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत करने की योजना बना रही हैं।
लंदन, 26 जून (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड की गायक सुसैन बॉयल कथित तौर पर किशोरों के समूह द्वारा धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत करने की योजना बना रही हैं।
‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय गायिका को 15 किशोरों के एक समूह ने धमकी दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी प्रवक्ता ने बताया कि वह पुलिस को फोन कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी देने की योजना बना रही हैं।
एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित सुसैन के ब्लैकबर्न और लोथियन के पड़ोसियों ने इस समूह की उन्हें परेशान करने के लिए निंदा की है।
ऐसा दावा किया गया है कि एक समूह, जिसमें अधिकांश लड़के हैं, ने कागज के एक टुकड़े में आग लगाकर उसे सुसैन की ओर फेंका।
इसके बाद इस समूह ने दोबारा सुसैन को परेशान किया। सुसैन बस में थीं और इस समूह ने उनके ऊपर पत्थर फेंके और अपशब्द कहे।
एक सूत्र ने बताया, “हम बस में थे और वे पत्थर फेंक रहे थे, चिल्ला रहे थे।”