लॉस एंजेलिस, 26 जून (आईएएनएस)। अमेरिका की अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स ने इस सप्ताह लगातार कई अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम दिया है।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में केनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार को संचार उपग्रह लॉन्च करने के बाद टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क के निजी अंतरिक्ष उपग्रह को रविवार को कैलीफोर्निया के वेंडनबर्ग वायुसेना अड्डे से लॉन्च किया गया।
रविवार को हुआ यह लॉन्च स्पेसएक्स का इस साल का नौवां लॉन्च मिशन है।
कंपनी ने एक साल में कई उपग्रहों के लॉन्च का अपना पिछला (2016) रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
‘सीएनएन’ के अनुसार, नवीनतम मिशन इरिडियम नामक कंपनी के लिए उपग्रहों के एक समूह को कक्षा में स्थापित करना था।
वहीं, शुक्रवार को हुए मिशन के तहत स्पेसएक्स ने 9 रॉकेट के पहले चरण का दोबारा इस्तेमाल किया है। इस रॉकेट को इससे पहले जनवरी में हुए एक मिशन में इस्तेमाल किया गया था।
स्पेसएक्स एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने कक्षीय श्रेणी के रॉकेट को पुन प्राप्त व नवीनीकृत कर दोबारा इस्तेमाल किया है।