संयुक्त राष्ट्र, 25 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि वह चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन के कारण हुईं मौतों और तबाही की खबर से दुखी हैं।
दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के बचाव मुख्यालय ने कहा कि बचाव दल ने मलबे से शनिवार रात तक 15 लोगों के शव मलबे से निकाले। भूस्खलन के बाद से 120 से ज्यादा लोग लापता हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “महासचिव राष्ट्रीय राहत और बचाव दल के प्रयासों की सराहना करते हैं। यदि आवश्यक हो तो, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं।”
खोज और बचाव अभियान रातभर चलते रहे। हजारों बचावकर्मी जीवन के संकेत देने वाले यंत्रों और स्नीफर कुत्तों की मदद से जीवन की तालाश में लगे हैं।
बयान में कहा गया, “महासचिव ने लोगों और चीन की सरकार के लिए संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है।”
प्रांतीय सरकार ने उच्चतम स्तर पर राहत कार्य की शुरुआत की है।