पर्व के दौरान 14.50 लाख परिवार का होगा सत्यापन
भोपाल : प्रदेश में एक मार्च, 2014 से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का विस्तार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत किया गया है। योजना में अंत्योदय एवं गरीबी रेखा परिवार के अलावा 25 अन्य श्रेणी को चिन्हित कर प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में लाया गया है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का फायदा प्रदेश की 4 करोड़ 18 लाख आबादी को दिया जा रहा है। अभी भी विभिन्न श्रेणी में बड़ी संख्या में पात्र परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाना है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके लिये 9 से 25 जून तक प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पर्व मनाने का निर्णय लिया है।
पर्व के दौरान प्रदेश में पात्र समस्त छूटे हुए परिवारों से सम्पर्क कर उन्हें पात्रता पर्ची दी जायेगी। इससे वे जुलाई माह में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ ले सकेंगे। प्रदेश में 58 लाख परिवार अनुसूचित जाति-जनजाति के हैं। इन परिवारों में से अब तक केवल 43 लाख 55 हजार परिवार का सत्यापन समग्र पोर्टल पर हुआ है। पर्व के दौरान समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में प्रदेश में प्रत्येक पात्र परिवार का सर्वे कर, घोषणा के आधार पर, जो अब तक सत्यापित नहीं हो पाये हैं, उनकी सूची पंचायतवार एवं वार्डवार तैयार कर वेबसाइट praman.samagra.gov.in पर उपलब्ध करवाई जायेगी।
खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान ऐसे छूटे हुए परिवारों को प्राथमिकता परिवार के रूप में सत्यापित करने के लिये घोषणा-पत्र प्रपत्र-अ भरवाया जायेगा। विभाग ने कलेक्टर को प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में एक प्रभारी नियुक्त करने के लिये कहा है। ग्रामीण क्षेत्र, जहाँ अजा एवं अजजा के 50 से अधिक परिवार सत्यापन के लिये शेष रह गये हैं, वहाँ प्रभारी की सहायता के लिये एक अतिरिक्त व्यक्ति की भी नियुक्ति होगी। घोषणा-पत्र भरवाने में लगने वाले अमले को प्रशिक्षण दिये जाने के लिये भी कहा गया है। इस कार्य में लगे प्रभारी अधिकारी 9 जून को ही पात्र परिवारों से घोषणा-पत्र भरवायेंगे। घोषणा-पत्र भरने के बाद संबंधित परिवार को पावती दी जायेगी। पात्रता पर्ची न मिलने की शिकायत आने पर उस परिवार से प्रपत्र-ब में घोषणा-पत्र लिया जायेगा। समग्र पोर्टल पर घोषणा-पत्र के आधार पर जाति की प्रविष्टि का उपयोग ऐसे परिवारों को केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ देने के उद्देश्य से ही किया जायेगा।
प्रोवीजनल रूप से सत्यापित अजा-अजजा परिवारों एवं अन्य श्रेणी के घोषणा-पत्र प्रस्तुत करने वाले परिवार की पात्रता पर्ची समग्र पोर्टल में डाउनलोड की जाने की कार्यवाही 18 से 22 जून तक की जायेगी। अभियान के दौरान सत्यापित पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण 25 जून को विकासखण्ड-स्तर पर सम्मेलन में किया जायेगा। किन्हीं वजहों से ऐसी पर्ची, जिनका वितरण 25 जून को नहीं हो पाता है, उनका वितरण 26 से 30 जून तक स्थानीय निकाय एवं ग्राम-पंचायत के माध्यम से वार्डवार किया जायेगा।