कोटा के पूर्व एसपी सत्यवीर सिंह को राज्यपाल की अनुमति के बाद निलंबित कर दिया गया है। उनको भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था।कार्मिक विभाग ने ऑल इंडिया सर्विस रूल्स के तहत उनके निलंबन का आदेश जारी किया है। सत्यवीर सिंह को 27 मई से ही निलंबित माना जाएगा।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सिंह के यहां से जो कागजात मिले हैं उनसे पता चलता है कि जयपुर के वैशाली नगर, फागी और शाहपुरा में, अलवर के नीमराना में और टोंक के सीकर में सत्यवीर सिंह के पार काफी जमीनें और प्रॉपर्टी है।
एसीबी के डीजी मनोज भट्ट के मुताबिक अब एजेंसी ये जानने की कोशिश कर रही है कि सत्यवीर सिंह ने कुल कितनी संपत्ति जमा की थी।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एसपी और उनके पिता के नाम वैशाली के गंगासागर कॉलोनी में दो 571 स्कॉयर यॉर्ड्स के प्लॉट हैं। जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा इलाके में 40 बीघे जमीन भी उसके पास है। फागी इलाके में भी 20 बीघा जमीन उसके परिवार के सदस्यों के नाम है।
सीबीसीआईडी में एडिशनल एसपी रहते हुए भी अजमेर में सत्यवीर ने 213 स्क्वायर यार्ड्स का प्लॉट खरीदा। टोंक में अपनी पत्नी के नाम से 10 बीघा जमीन खरीदी। पता चला है कि सिंह के पास और भी जायदाद हो सकती है, एंटी करप्शन ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है।