किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान
9.63 लाख किसान से की गई गेहूँ की खरीदी
भोपाल : प्रदेशमेंखाद्य,नागरिकआपूर्तिविभागद्वाराअबतक9लाख63 हजारकिसानसेसमर्थनमूल्यपरअबतक70लाख69हजारमीट्रिकटनगेहूँकीखरीदीकीगईहै।खरीदेगयेगेहूँकेबदलेकिसानोंको 10हजार19करोड़रुपयेकीराशिकाभुगतानकियाजाचुकाहै।किसानोंकोउनकीउपजकेभुगतानकेलियेभटकनानपड़ेइसकेलियेविभागद्वाराखरीदीकेबाद 7 दिनकेभीतरउनकेखातोंमेंराशिजमाकियेजानेकीव्यवस्थाकीगई।
संभागवार किसानों को भुगतान की गई राशि |
|
चम्बल ग्वालियर उज्जैन इंदौर भोपाल नर्मदापुरम् सागर जबलपुर रीवा शहडोल |
रु. 415 करोड़ 77 लाख रु. 707 करोड़ 02 लाख रु. 1794 करोड़ 80 लाख रु. 977 करोड़ 09 लाख रु. 2298 करोड़ 27 लाख रु. 1473 करोड़ 55 लाख रु. 902 करोड़ 74 लाख रु. 1195 करोड़ 11 लाख रु. 213 करोड़ 49 लाख रु. 41 करोड़ 41 लाख |
उपार्जनकेन्द्रपरकिसानकोअपनीउपजकिसदिनलेकरपहुँचनाहै, इसकेलियेएसएमएससेकिसानोंकेमोबाइलपरसूचनादियेजानेकीव्यवस्थाकीगई।विभागनेइसवर्ष 128गेहूँउपार्जनकेन्द्रऔरबढ़ायेहैं।इसवर्षप्रदेशम2,980गेहूँउपार्जनकेन्द्रबनायेगयेहैं।केन्द्रकीसंख्याबढ़नेसेप्रत्येककेन्द्रपर 500से700किसानहीपहुँचे,जिससेकिसानोंकोअपनीउपजबेचनेकेलियेइंतजारनहींकरनापड़ा।इसवर्ष 25 मईतकसमर्थनमूल्यपर 70 लाख 69 हजारमीट्रिकटनगेहूँकीखरीदीकीगई।पिछलेवर्ष 25 मईतक 63 लाख 41 हजारमीट्रिकटनगेहूँकीखरीदीगईथी।
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड)को अधिकृत किया है। इस वर्ष किसानों से 1550 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है। केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का 1400 रुपये प्रति क्विंटल का भाव निर्धारित किया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में प्रति क्विंटल 150 रुपये की राशि बोनस के रूप में दी जा रही है।राज्य सरकार ने प्रदेश के 7 जिले भिण्ड, छतरपुर, उमरिया, रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद की तारीख को बढ़ाकर 30 मई किया है। शेष जिलों में 26 मई तक गेहूँ की खरीदी की