झाबुआ — वृद्धजन की विशेषता होती है कि उसमें संवेदनशीलता और अनुभव के साथ ही जीवन का अदम्य साहस होता है । उम्र के इस पढाव पर भी आगे बढने तथा समाज के हित संरक्षण में उनकी अनुकरणीय भूमिका रहती है । वयोवृद्ध ही उसे कहा जाता है जिसके पास अध्ययन है और जीवन का अनुभव है । पेंशनर एसोसिएशन एक ऐसा मंच है जिसमें सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों एवं वरिष्ठजनों को रचनात्मक कार्य करने का भरपुर मौका मिलता है । पेंशनर एसोसिएशन मे रहकर सभी भावनात्मक रूप से एक दुसरे से जुड कर समाजोत्थान की दिशा में कार्य करसकते है। मेरा आग्रह है कि सभी सेवा निवृतों को पेंशनर एसोसिएशन से जुड कर उसका सदस्य बनना चाहिये ताकि संगठन की एकता एवं शक्ति बढ सकें ।उक्त बात शनिवार को शांति निकेतन के सभा कक्ष में जिले भर के पेंशनरों एवं पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए संरक्षक एवं इतिहासविद प्रो. के.के.त्रिवेदी ने कही ।
जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को दोपहर एक बजे से संगठन की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने की । इस अवसर पर संरक्षक घासीराम नागर, एसडी पाठक, विद्याधर शर्मा, विजयसिंह राठौर सहित जिले की तहसील स्तरीय शाखाओं के अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे । मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रांरभ हुए कार्यक्रम में गोपालसिंह चैहान द्वारा वंदना प्रस्तुत की । स्वागत उदबोधन देते हुए पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने अपने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पेंशन निराकरण की प्रक्रिया सरल हो जाने तथा प्रशासन एवं कोषालय का सक्रिय सहयोग मिलने से हमे अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में काफी सफलतायें मिली है।संगठन की जागरूकता के कारण कई प्रकरणों की विसंगतियों ो दूर करवा कर प्रकरणों का निराकरण करवाया हे । श्री राठौर ने कई प्रकरण ऐसे है जिन्हे न्यूनतम पेंशन मिल रही है ऐसे प्रकरणों मे ंसंज्ञान लेते हुएत्वरित कार्यवाही के कारण उन्हे एरीयर का भुगतान भी करवाया है । श्री राठौर ने 80 वषर्् से अधिक आयुवाले पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन के प्रकरणों के निराकरण में निभाई गई भूमिका का भी जिक्र किया । उन्होने पेंशनरांे को चिकित्सा सुविधायें दिलानें में पेंशनर एसोसिएशन की भूमिका की भी जानकारी दी । संगठन द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय पर्वो को मनाये जाने के बारे में भी जानकारी दी । पहली बार संगठन ने पेंशनर एसोसिएशन का पूरे जिले में विस्तार किया है रानापुर,मेधनगर,थांदला,पेटलावद, पारा,रामा,कल्याणपुरा,पिटोल आदि मे प्रतिनिधित्व दिया गया है ।तहसीलस्तरीय कार्यक्रमों में भी पूरी सहभागिता की जाती है ।संस्था द्वारा जिले में महिला प्रकोष्ठ भी स्थापित किया गया है । आजीवन एवं वार्षिक सदस्यता के बारे में भी विस्तार से बताया । श्री राठौर ने पेंशनर एसोसिएशन के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत करते हुए बतजाया कि आजीवन सदस्यां की संख्या 112 एवं साधारण सदस्य 500 से अधिक है तथा वार्षिक आय 63975 एवं व्यय 57614 रूपये रहा है ।उन्होने 2006 के पूर्व सेवा निवृत हुए कर्मचारियों के 32 माह के एरीयर को लेकर न्यायालय में चल रहे प्रकरण के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी ।
कार्यक्रम कोसम्बोधित करते हुए परामर्शदाता अरविन्द व्यास ने पेंशनर एसोसिएशन के माध्यम से रचनात्मक कार्य करने तथा समाज सेवा के क्षेत्र में संगठन की भूमिका के बारे में बताया । उन्होने बताया कि पेंशनर एसोसिएशन में अधिक से अधिक सदस्य जुडे ताकि हमारी शक्ति में इजाफा हो । उन्होने प्रो. के.के.त्रिवेदी की समाज सेवा का जिक्र करते हुए पेंशनरों को समाज सेवा में भी तत्पर रहने का आव्हान किया । पेटलावद के मूलचंद काग ने अपने सम्बेाधन मं पेटलावद शाखा की कार्य प्रणाली एवं पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण में उनकी भूमिका की जानकारी दी । बी एल मोड थांदला ने कई पेंशनरों के प्रकरणों की विसंगतियों को दूर करने में संगठन की भूमिका के बारे में बताया । मेधनगर के गोपाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में संगठन के सदस्यों को सजग रहने तथा प्रति माह सेवा निवृत होने वाले शासकीय सेवकों को संगठन का सदस्य बनाने का सुझाव दिया । पारा के शंकरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धावस्था कोई अभिशाप नही बल्कि समाज को नई दिशा देने का हमे मौका मिला है । कार्यक्रम में बडी संख्या मे महिला प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में एमसीगुप्ता, रतनसिंह राठौर, जयेन्द्र वैरागी,राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में जिला एवं तहसील व ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम का सफल संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार प्रदर्शन गौरी शंकर दुबे ने अपनी कविताआंें के साथ किया ।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान
- » पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन
- » PM मोदी को अब ये 2 देश देंगे अपना सर्वोच्च पुरस्कार
- » उत्पन्ना एकादशी कब है,शुभ मुहूर्त और जानें महत्व
- » दिल्ली में AQI 500 के पार, कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
- » Delhi Air Pollution: दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल कल से रहेंगे बंद
- » लाहौर:प्रदूषण के चलते सरकार ने लागू किया कंप्लीट लॉकडाउन
- » सागर में स्लीपर बस पलटी, 12 यात्री घायल