भोपाल।मरीजों को तय दाम से ज्यादा में ब्लड बेचने पर मंगलवार को स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कमेटी (एसबीटीसी) के अधिकारियों ने एमपी नगर स्थित अर्पण ब्लड बैंक छापामार कार्रवाई की। एसबीटीसी के अधिकारियों को लंबे समय से बैंक में ज्यादा दामों पर ब्लड बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। कार्रवाई के दौरान शिकायत को सही पाया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने ब्लड के कुछ सैंपल भी लिए। बैंक में मरीजों को एक यूनिट ब्लड के लिए 500 रूपए ज्यादा वसूले जा रहे थे। सरकार ने मरीजों के लिए एक यूनिट ब्लड की कीमत 850 रूपए तय की है, जबकि अर्पण ब्लड बैंक में एक यूनिट 1350 रूपए में दिया जा रहा था। मामले में ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ. एनके पहलाजानी का कहना है कि एसोसिएशन की मीटिंग में एनबीटीसी का रेट चार्ट लागू करने की सहमति दी थी। इसके बाद ही दाम बढ़ाए गए हैं।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई के बाद सभी ब्लड बैंकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में नए आदेश ना आने तक पुराने दामों में ही ब्लड बेचने के निर्देश दिए गए हैं।
लीवर के संक्रमण से पीडित एक मरीज सरस्वती चेतवानी को डॉक्टर ने दो यूनिट ब्लड लाने को कहा। एक यूनिट ब्लड तो हमीदिया से उपलब्ध हो गया। वहीं दूसरी यूनिट के लिए अर्पण ब्लड बैंक में 1350 रूपए मांगे गए। जबकि, काउंसिल ने निजी ब्लड बैंक में एक यूनिट ब्लड की कीमत 850 रूपए तय की है।
काउंसिल ने फरवरी 2014 में सरकारी और निजी ब्लड बैंकों में नए रेट लागू करने का प्रस्ताव दिया था। इसके तहत सरकारी ब्लड बैंकों में 200 रूपए प्रति यूनिट और निजी ब्लड बैंकों में 600 रूपए प्रतियूनिट इजाफा किया जाना था।