Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एग्जिट पोल के नतीजे-एक नजर | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » फीचर » एग्जिट पोल के नतीजे-एक नजर

एग्जिट पोल के नतीजे-एक नजर

modi-rahul-5321d43dd208b_exlstलोकसभा चुनावों के अंतिम चरण का मतदान खत्‍म होते हुए टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल शुरू हो गए, जिनमें इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि 16 मई को किस राजनीतिक दल को कितनी सीटें मिलेंगी। हालांकि, पोल की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इनमें दिलचस्पी बरकरार है।

यूपी में भाजपा को सबसे ज्यादा सीट मिलने की संभावना जताई गई है, जहां कुल 80 सीट है। यह सभी राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम है।

एबीपी-नील्सन ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा को 46, कांग्रेस 8, बसपा को 13 और सपा को 12 सीटें दी हैं।

अगर देश की स्थिति की बात की जाए, तो आज तक-सिसेरो के सर्वे में एनडीए के पक्ष में बात जाती दिख रही है।
इस एग्जिट पोल की मानें, तो कांग्रेसनीत यूपीए के इस बार 110-120 ‌सीटों पर सिमटने की संभावना लग रही है

पोल में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए को 261 से 283 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अन्य के खाते में 150-162 सीट जा सकती हैं।भाजपा उम्मीद कर रही थी है कि वो अपने पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की कथि‌त लहर पर सवार होकर इस बार सत्ता के गलियारों तक पहुंचने में कामयाब रहेगी।

जाहिर है, ऐसा करने के लिए उसे जादुई आंकड़ा छूना होगा, जो आसान कतई नहीं है। कांग्रेस भले कमजोर दिखे, लेकिन क्षेत्रीय दलों की अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

लेकिन इंडिया टीवी-सी वोटर की सर्वे की मानें, तो एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ 289 सीटों तक पहुंच जाएगी, जबकि यूपीए इस बार 101 सीट पर सिमट सकता है। अन्य को 148 और आम आदमी पार्टी को 5 सीट दी गई है। इस सर्वे में यूपी में भाजपा को 54, बसपा को 8, सपा को 11 और अन्य को 7 सीट दी गई हैं।

एग्जिट पोल के नतीजे-एक नजर Reviewed by on . लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण का मतदान खत्‍म होते हुए टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल शुरू हो गए, जिनमें इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि 16 मई को किस राजनीतिक दल को कि लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण का मतदान खत्‍म होते हुए टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल शुरू हो गए, जिनमें इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि 16 मई को किस राजनीतिक दल को कि Rating:
scroll to top