भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने संघ मुख्यालय जाकर सरसंघ चालक मोहन भागवत से मुलाकात की.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को संघ मुख्यालय जाकर सरसंघ चालक मोहन भागवत से मुलाकात कर चुनाव परिणामों की दिशा और संभावित सरकार के गठन के मुद्दे पर बातचीत की.
मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम को छोड़कर शनिवार को अचानक दिल्ली पंहुचे. यहां वह पूर्व प्रधांनमंत्री अटल विहारी वाजपेयी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिले और उसके बाद रात 9 बजे संघ मुख्यालय पंहुचे.
संघ कार्यालय में मोदी की मुलाकात सरसंघ चालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी और सुरेश सोनी के साथ हुई.
मुलाकात में शनिवार को आखिरी दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में माना जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख के बीच लोकसभा के संभावित चुनाव परिणामों पर चर्चा हुई.