नेपाल में एक यात्री-बस और ट्रक के बीच हुई आपने-सामने की टक्कर में कम से कम 18 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और 19 व्यक्ति घायल हुए हैं।
यह दुर्घटना पश्चिमी नेपाल में नरपानी के निकट हुई। घायलोम को अस्पताल में दाख़िल कराया गया है।
दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं लगा है। पहाड़ी इलाके में एकदम संकरे मार्ग पर यह दुर्घटना हुई है। नेपाल की पहाड़ी सड़कें एशिया में सबसे ख़तरनाक मानी जाती हैं।