रांची, 4 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस द्वारा शुरू किए गए नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को हथियारों का एक जखीरा बरामद किया गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी के कमांडर नकुल यादव की निशानदेही पर यह बरामदगी की गई है। नकुल ने गुरुवार सुबह आत्मसमर्पण कर दिया था और सुरक्षाकर्मियों को कई अहम सूचनाएं दीं।
नकुल से मिली जानकारी के आधार पर लाहोरदग्गा क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया और एसएलआर, एके-47, मशीन गन व 3,000 कारतूसों सहित 13 राइफलें बरामद की गईं।
इस दौरान पुलिस ने सेना की वर्दी और साहित्य भी बरामद किए।
यह अभियान पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए।