श्रीनगर, 4 मई (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों और बैंक डकैतियों में शामिल आतंकवादियों की तलाश में एक व्यापक आंतकवाद रोधी अभियान शुरू किया है और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में 20 गांवों की घेराबंदी की है।
अधिकारी ने बताया कि व्यापक अभियान के तहत श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की हत्या और हथियार छीनने तथा बैंक डकैतियों की घटनाओं में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी उमर मजीद की सूचना देने वाले के लिए 10 लाख रुपये के ईनाम की भी घोषणा की है।
मजीद ने ही कथित तौर पर सोमवार को कुलगाम में पांच पुलिसकर्मियों और बैंक के दो सुरक्षाकर्मियों समेत हुई सात लोगों की हत्या की साजिश रची थी।