मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज दिन में चार बजे से खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी औपचारिकता पूरी करने उतरेगी।
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले आईपीएल के 12वें मैच में 14 अप्रैल को मुंबई ने बेंगलोर को उसी के घर में चार विकेट से हराया था।
इस सीजन में अब तक खेले गए नौ में से सात मैचों में जीत के साथ मुंबई आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं बेंगलोर पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद आईपीएल के प्ले-ऑफ दौर से बाहर हो गई है। उसे अपने बाकी बचे चार मैचों में केवल औपचारिकता पूरी करने उतरना है। उसका लक्ष्य इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्रतिष्ठा के साथ टूर्नामेंट से बाहर जाने का होगा।
मुंबई के लिए बेंगलोर के खिलाफ जीत हासिल करना कोई मुश्किल बात नहीं होगी। अपने घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच के कारण उसके लिए जीत हासिल करना और भी आसान होगा।
टीमें (संभावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुएल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, अब्राहम डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलाक, विष्णु विनोद और शेन वाटसन।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार।