Monday , 7 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया

अमेरिका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया

वाशिंगटन, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी वायुसेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया।

सीएनएन ने वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमान के हवाले से बताया कि इस मिसाइल का कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से परीक्षण किया गया, जिसने 4,200 मील की दूरी तय की।

वायुसेना के बयान में इस परीक्षण को देश की परमाणु क्षमता का महत्वपूर्ण प्रदर्शन बताया।

वायुसेना के मुताबिक, एयरबोर्न लांच कंट्रोल सिस्टम से मिनटेमन तृतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका अपनी अचूकता और विश्वसनीयात की जांच के लिए नियमित तौर पर अंतरमहाद्वीपीय हथियारों का परीक्षण करता रहा है।

वायुसेना ने इसी तरह का मिसाइल परीक्षण सात फरवरी को भी किया था।

मिनटेमन तृतीय को पारंपरिक तौर पर अमेरिकी परमाणु खेमे की एकमात्रा भूमि से मार करने वाली मिसाइल के तौर पर जाना जाता है।

अमेरिका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया Reviewed by on . वाशिंगटन, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी वायुसेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया।सीएनएन ने वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमान क वाशिंगटन, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी वायुसेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया।सीएनएन ने वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमान क Rating:
scroll to top