Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 लीज शर्तों का उल्लंघन-इक्यावन आवंटियों को नोटिस | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » प्रशासन » लीज शर्तों का उल्लंघन-इक्यावन आवंटियों को नोटिस

लीज शर्तों का उल्लंघन-इक्यावन आवंटियों को नोटिस

downloadभोपाल :भोपाल विकास प्राधिकरण की महाराणा प्रताप नगर योजना जोन-एक और दो में आवासीय सह व्यावसायिक भूखण्डों पर होटल का संचालन कर रहे इक्यावन आवंटियों को कमिश्नर भोपाल संभाग/ अध्यक्ष बी.डी.ए. श्री एस.बी.सिंह ने नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यवाही लीज की शर्तों का उल्लंघन तथा आवंटन के विपरीत भूखण्डों का उपयोग करने के चलते की जा रही है। नोटिस दिए जाने के पूर्व इन दोनों योजनाओं का योजना प्रभारी से सर्वे कराया गया जिसमें यह बात साफ तौर से सामने आई कि आवंटियों को भूखण्ड का जो आवंटन किया गया है वह आवासीय सह व्यावसायिक तौर पर किया गया है। ठीक इसके विपरीत आवंटियों द्वारा सम्पूर्ण भू-खण्ड पर होटलों का संचालन किया जा रहा है जो लीज शर्तों का उल्लंघन होने के साथ ही आवंटन के विपरीत है।

भू-खण्डटल पर संचालित हो

एम.पी.नगर जोन-एक एवं दो में लीज शर्तों की अनदेखी कर ये होटल संचालित किए जा रहे हैं

भूखण्ड क्र0

आवंटी का नाम

भूखण्ड पर संचालित होटल का नाम

02 रेल्वे

श्रीमती रमाकान्ता मारन

होटल लोटस

23 जेड

श्री ए.एन.चौहान

होटल कान्ता

06 एनएन

श्री अभिषेक दत्ता

होटल

22 एनएन

श्रीमती सावित्री देवी

होटल आदित्य पैलेस

41 एनएन

श्री ओमप्रकाश पाटीदार

होटल

56 एनएन

श्री के.बी.तिवारी

होटल रेवा रीजेन्सी

59 एनएन

श्री आर.सी.सर्राफ

होटल फौर सीजन

51 आर

श्री एस.के.सेठी एवं अन्य

होटल श्री वाटिका

165

श्री प्रेमनारायण पाटीदार

होटल उदित

183

श्रीमती रेखा जैन

होटल अमर विलास

208

श्री डी.आर.गांधी

होटल रेसीडेन्सी

209

श्री त्रिलोचन सिंह

होटल आमेर पौलेस

210

श्री अरहम खान

होटल रॉयल

211

मे0 होटल निर्सग प्रा0लि0

होटल निर्सग

216

श्रीमती सुधा साहू

होटल रोनक प्लाजा

230

श्रीमती राजकुमारी

होटल एस.एस.डी.

240

हर्ष मल्होत्रा

होटल सुरेन्द्र विलास

243

श्री सतीश माहेश्वरी

होटल आर्च मीनार

एम.पी.नगर जोन-दो

भूखण्डक्रमांक

आवंटी का नाम

भूखण्ड पर संचालित होटल का नाम

12 डी

श्री टी.के.नायक

होटल आनन्द पैलेस

13

श्रीमती नीरू मल्होत्रा

होटल सत्य विलास

26

श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा

होटल चन्दन

32

श्री अशोक कुमार

होटल मयूरी

33

श्री सुभाष चन्द्र जैन

होटल

37

श्री दीपक अग्रवाल

होटल सुरभि

38

श्रीमती मीरा

होटल गुडस्टे

39

श्री के0सी0दीवान

होटल कोर्नाक

39सी

श्री नितिन जैन

होटल कस्तूरी

44

श्री बिहारीलाल

होटल जी.के.

46आर

श्री हरजस राय

होटल अमन पैलेस

98

श्री प्रफुल्ल सेठ

होटल ईबोरा

155

श्री हरीश कुमार वासवानी

होटल सुदर्शन पैलेस

156

श्री सतीश माहेश्वरी

होटल आर्च मीनार

165

श्रीमती शांतीदेवी वर्मा

होटल शिवा

180

श्री मूलचन्द अवस्थी

होटल लेक प्रिन्स

182

श्री प्रेम सचदेव

होटल सैफिन

184

श्री सतीश विश्वकर्मा

होटल रायल विलास

189

श्री वल्लभ गर्ग

होटल मोहित रीजेन्सी

190

श्री सत्यनारायण माहेश्वरी

होटल कान्हां

192

श्री मनीष वासवानी

होटल अशोका

193

श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर

होटल आमेर

194

श्रीमती राजकुमारी

होटल आमंत्रण

205

श्रीमती किरण गुप्ता

होटल ऐनी

211

श्री एस.एन.गुप्ता

होटल पंचवेली

215

श्री गगन दुग्गल

होटल स्कायलार्क

229

श्रीमती परमेश्वरी देवी

होटल आंचल रेसीडेन्सी

247

श्री जे0के0मित्तल

होटल कमला रीजेन्सी

248

श्री चतुर नारायण पाटीदार

होटल तुलसी ऐक्सजस्टिक

252

श्री धीरेन्द्र पाराशर

होटल अमर

256

श्री प्रमोद सिंह

होटल गणपति

261

श्री विदयाप्रसाद पाटीदार

होटल कास्टलेइन

268

श्री अमित जैन

होटल राजहंस

लीज शर्तों का उल्लंघन-इक्यावन आवंटियों को नोटिस Reviewed by on . भोपाल :भोपाल विकास प्राधिकरण की महाराणा प्रताप नगर योजना जोन-एक और दो में आवासीय सह व्यावसायिक भूखण्डों पर होटल का संचालन कर रहे इक्यावन आवंटियों को कमिश्नर भोप भोपाल :भोपाल विकास प्राधिकरण की महाराणा प्रताप नगर योजना जोन-एक और दो में आवासीय सह व्यावसायिक भूखण्डों पर होटल का संचालन कर रहे इक्यावन आवंटियों को कमिश्नर भोप Rating:
scroll to top