उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष हर वक्त गरीबों का मजाक उड़ाते हैं। जैसे लोग ताजमहल देखने जाते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और अपने घरवालों, परिजनों, रिश्तेदारों को दिखाकर खुश होते हैं, वैसे ही राहुल भी गरीबों के घर जाकर, उनके साथ भोजन करते हुए फोटो खिंचवाते हैं और देशभर को बताते हुए खुश होते हैं, यह गरीबों का मजाक नही तो क्या है।
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पुलिस वालों से ज्यादा आम लोगों के पास असलहे हैं। इसलिए कि उनकी सुरक्षा पुलिस वाले नहीं कर पा रहे हैं, जनता को अपनी सुरक्षा के खुद असलहा रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार आएगी, तो पांच साल सपा से बदला लेने में निकाल देती है और जब सपा सत्ता पाती है तो वह बसपा को अपने निशाने पर लेती है, यानी दोनों एक दूसरे से बदला लेने में पूरा वक्त बिता देते हैं, उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है।
मोदी ने कहा कि देश में मां-बेटे हुकूमत चला रहे हैं तो प्रदेश में बाप-बेटे। उन्होंने नरेश अग्रवाल के बारे में कहा कि वह कहते हैं कि चाय बेचने वाला देश नहीं चला सकता। यह अहंकार की भाषा है। मैं चाय बेचता था, देश नहीं। मोदी बोले कि एक बार ट्रेन में ठंडी चाय देने पर एक ग्राहक ने मुझे तमाचा मार दिया। तमाचे का वह दर्द आज भी महसूस करता हूं।
मोदी ने कहा कि मुझे गरीब परिवार में पैदा होने पर कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि हरदोई में परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री बना तो संसद पहुंचने वाले सांसदों के हलफनामे की जांच कराउंगा, आपराधिक मुकदमों वाले सांसदों के मामले सुप्रीम कोर्ट भेजे जाएंगे। अब जनता फैसला करे कि, वह किसे जिताकर संसद भेजेगी।