अबु धाबी। आइपीएल-7 के तीसरे मुकाबले में पंजाब ने मैक्सवेल के 95 और मिलर के नाट आउट 54 रन की पारी की बदौलत चेन्नई को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। पंजाब की टीम ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में ही पूरा कर लिया।
दूसरी पारी में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर विरेन्द्र सहवाग 19 रन बनाकर जबकि पुजारा भी महज 13 रनों पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैक्सवेल और मिलर ने पारी को संभाला। हालांकि मैक्सवेल अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इसके बाद मिलर और कप्तान जार्ज बेली ने टीम को जीत दिला दी।
चेन्नई का कोई भी गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका। हालांकि आर. अश्विन ने 2, स्मिथ और नेहरा ने एक-एक विकेट जरूर लिए मगर वो टीम की हार को रोक नहीं पाए।
इससे पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने मैकुलम के शानदार 67 और स्मिथ की 66 रन की पारी की बदौलत 205 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया। वहीं अपना 100वां आइपीएल मैच खेलने वाले रैना ने इस मैच में 24 रन की पारी खेली जबकि कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी 26 रन पर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से बालाजी 2 जबकि अवाना और पटेल ने एक-एक विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।