Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बैंगलोर के नजदीक बस में आग लगी | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » फीचर » बैंगलोर के नजदीक बस में आग लगी

बैंगलोर के नजदीक बस में आग लगी

RPJHONL0031604201411Z29Z51 AMयह हादसा बुधवार सुबह दो बजे हुआ। चित्रदुर्ग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट रवि कुमार ने बताया कि बस में 29 पैसेंजर्स थे। उन्होंने बताया कि यह बस मंगलवार को रात 9 बजे दवांगेरे से चली। लेकिन जैसे ही बस मेटीकुर्के के पास पहुंची, बस में अचानक आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने बस साइड में रोकी, लेकिन तब तक आग ज्यादा भड़क चुकी थी। बस के एक पैसेंजर प्रशांत ने बताया कि उन्हें सरकारी केएसआरटीसी बस में सीट नहीं मिली, इसलिए वह इस बस में बैठ गए। उन्होंने बताया कि मैं सो रहा था, और जैसे ही आंख खुली तो बस में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत बस का एक शीशा तोड़ा और बाहर निकल गए। उनके साथ कुछ और पैसेंजर्स भी कूद गए। उनके मुताबिक 29 पैंसेंजर्स में से 23 लोग बस से बाहर आ गए थे, लेकिन 6 लोगों की बस में ही जलकर मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हादसे में 15 घायल लोग बुरी तरह जल गए हैं। घायलों का इलाज दवांगेरे और हिरियुर के अस्पतालों में चल रहा है। मौके से फरार बस के ड्राइवर फिरोज को चित्रदुर्ग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 30 वर्षीय फिरोज ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि बस में आग कैसे लगी। मृतकों के शव चित्रदुर्ग में पहचान के लिए भेजे जा चुके हैं। खासबात है कि इस हादसे के बाद दवांगेरे में बस कंपनी का ऑफिस बंद था। बेंगलुरु के राजाजीनगर के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पैसेंजर्स के नाम और डिटेल्स नहीं पता क्योंकि इसका सारा ब्योरा दवांगेरे ऑफिस के पास होता है।
पहले भी हुए हैं बस हादसे
पिछले साल 30 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में एक बस में आग लग जाने से 42 यात्रियों की मौत हो गई थी। यह निजी बस बेंगलुरू से हैदराबाद आ रही थी, उसमें आग सुबह लगभग 5.20 बजे महबूबनगर जिले के पालेम के नजदीक एक पुलिया से टकराने के बाद लग गई। जब्बार ट्रैवल्स की वाल्वो बस में 49 लोग सवार थे।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_04_17/271305024/

बैंगलोर के नजदीक बस में आग लगी Reviewed by on . यह हादसा बुधवार सुबह दो बजे हुआ। चित्रदुर्ग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट रवि कुमार ने बताया कि बस में 29 पैसेंजर्स थे। उन्होंने बताया कि यह बस मंगलवार को रात 9 बजे दव यह हादसा बुधवार सुबह दो बजे हुआ। चित्रदुर्ग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट रवि कुमार ने बताया कि बस में 29 पैसेंजर्स थे। उन्होंने बताया कि यह बस मंगलवार को रात 9 बजे दव Rating:
scroll to top