लखनऊ। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को मुस्लिम टोपी पहनने से परहेज है लेकिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक मजार पर प्रार्थना के दौरान मुस्लिम टोपी पहनी थी। राजनाथ सिंह जब मीर कासिम की मजार पर गए थे तब टोपी पहने हुए राजनाथ सिंह की तस्वीर ली गई थी। तस्वीर इस महीने के शुरूआत की है जब रजनाथ सिंह ने लखनऊ से नामांकन पत्र भरा था।
राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राजनाथ सिंह के करीबियों का कहना है कि इसका कोई राजनीतिक महत्व नहीं है। राजनाथ सिंह तो सिर्फ मजार की परंपराओं का निर्वाह कर रहे थे। टोपी पहने हुए राजनाथ सिंह की तस्वीर सोशल मीडिया पर उस वक्त सामने आई जब सोमवार को उन्होंने मुस्लिम धार्मिक नेताओं से मुलाकात की थी।
राजनाथ सिंह शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद से भी मिले थे। मुलाकात के बाद कल्बे जव्वाद ने कहा था कि मुसलमानों को मोदी से डर लगता है लेकिन वाजपेयी की तरह राजनाथ सिंह की स्वीकार्यता है। गौरतलब है कि 2011 में मोदी ने एक मुस्लिम नेता की ओर से दी गई टोपी पहनने से इनकार कर दिया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
जब जदयू ने भाजपा से 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा था तिलक भी लगाना पड़ता है और टोपी भी पहननी पड़ती है।