बेलग्रेड, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्बिया ने एलेक्जेंडर निकोलिक हॉल में खेले गए डेविस कप क्वार्टर फाइनल में स्पेन 3-0 से मात दी।
इस क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन शनिवार को सर्बिया के 40 वर्षीय खिलाड़ी नेनाद जिमोनजिक और विक्टर ट्रिओकी की जोड़ी ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और मार्क लोपेज की जोड़ी को मात दी।
नेनाद-विक्टर की जोड़ी ने पाब्लो और मार्क को 4-6, 7-6, 6-0, 4-6, 6-2 से मात देकर सर्बिया के लिए तीसरा महत्वपूर्ण अंक हासिल किया।
अपनी जीत के बाद नेनाद ने कहा, “मेरे लिए इस मैच में खेलने के लिए खुद का चयन करना आसान नहीं था। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। मैंने यह समझा कि मुझे इसमें कोई गलती नहीं करनी है और जीतना है।”
संवाददाता सम्मेलन में नेनाद के जोड़ीदार विक्टर ने इस बात को स्वीकार किया सर्बिया की टीम ने अच्छी वापसी की और मैच के दौरान मिले अवसरों का फायदा उठाया।
इससे पहले, शुक्रवार को नोवाक जोकोविक और विक्टर ने स्पेन के एल्बर्ट रामोस विनोलास और पाब्लो कारेनो बुस्टा को एकल वर्ग के मुकाबलों में मात दी।
डेविस कप क्वार्टर फाइनल के बाकी बचे दो मैच रविवार को खेले जाएंगे। इसमें जोकोविक स्पेन के प्रतिद्वंद्वी बुस्टा के खिलाफ खेलेंगे और विक्टर की भिड़ंत विनोलास से होगी। हालांकि, इन दो मैचों के लिए खिलाड़ियों में बदलाव हो सकता है।