काहिरा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तरी मिस्र के तंता शहर में पाम रविवार को एक कॉप्टिक चर्च में हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है।
बीबीसी के मुताबिक, सेंट जॉर्ज के कॉप्टिक चर्च को लक्ष्य कर किए गए इस विस्फोट में 40 लोग घायल भी हुए हैं।
विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाल के वर्षो में इस्लामवादी आतंकवादियों द्वारा अक्सर मिस्र के ईसाई अल्पसंख्यक को निशाना बनाया जाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में एक प्रार्थना सभा के दौरान काहिरा में एक कॉप्टिक कैथ्रेडल में हुए एक बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए थे।
मिस्र में 2013 के बाद से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, जब सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का तख्ता पलट कर दिया था, और इस्लामवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। मुर्सी मुस्लिम ब्रदरहुड से संबद्ध एक निर्वाचित राष्ट्रपति थे।
मुर्सी के कुछ समर्थकों ने ईसाइयों पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति को अपदस्थ किए जाने का समर्थन किया।
विस्फोट उस वक्त हुआ, जब कॉप्टिक ईसाई पाम रविवार का जश्न मना रहे थे। पाम रविवार ईसाई कैलेंडर का एक सबसे पवित्र दिन है, जब ईसा मसीह ने जेरूसलम में प्रवेश किया था।