शंघाई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। मसीर्डीज टीम के ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने रविवार को चाइनीज ग्रां प्री रेस जीत ली। शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में हेमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी।
चाइनीज ग्रां प्री में हेमिल्टन की यह पांचवीं जीत है। रेस के बाद हेमिल्टन ने कहा, “आज का दिन काफी कठिन रहा। ट्रैक पर काफी विविधताओं का सामना करना पड़ा और इसी कारण यह रेस काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुई।”
हेमिल्टन की यह 51वीं एफ-1 जीत है। फेरारी टीम के जर्मन चालक सबास्टियन विटल दूसरे स्थान पर रहे जबकि रेड बुल के डच चालक मैक्स वेस्र्टापेन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रेड बुल के ही डेनियल रिकाडरे ने चौथा और फेरारी टीम के फिनिश चालक किमी राइकोनेन ने पांचवां स्थान हासिल किया। बोटाल छठे स्थान पर रहे। इसी तरह टोरो रोसो टीम के स्पेनिश चालक कार्लोस सेंज ने सातवां और केविन मैग्नुसेन ने आठवां स्थान हासिल किया।
एफ-1 चैम्पियनशिप के 2017 कैलेंडर का तीसरा रेस बहरीन में 16 अप्रैल को आयोजित होना है।