दमिश्क, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। जॉर्डन की सीमा से सटे सीरिया के एक शरणार्थी शिविर में शनिवार को एक आत्मघाती हमला हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के हवाले से बताया कि जॉर्डन की सीमा से सटे सीरिया के रूकबान शिविर में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
मानवाधिकार संस्था का कहना है कि इस विस्फोट के बाद अज्ञात युद्धमिवान क्षेत्र के ऊपर उड़ते दिखाई दिए।
संस्था का कहना है कि रूकबान शिविर के पास तनफ क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और विद्रोही समूहों के बीच संघर्ष हुए।
अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई है, जिसके बारे में कहा जा रहा कि इसे शिविर में विद्रोही समूहों को निशाना बनाने के लिए आईएस ने किए।