झांसी :भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता तथा झांसी लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार उमा भारती ने नया दांव खेलते हुए वादा किया कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने पर तीन साल के अंदर बुंदेलखण्ड को अलग राज्य बनवा दिया जाएगा।
भाजपा नेता ने कांग्रेस के बुंदेलखण्ड पैकेज पर तंज कसते हुए कहा कि वह क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में गयी लेकिन किसी के भी चेहरे पर खुशहाली के निशान नहीं दिखे। आखिर कांग्रेस का पैकेज गया कहां, यह भाजपा चुनाव जीतने के बाद देखेगी।
उमा ने यह बयान शिवराज के उस बयान से हट कर दिया है जिसमें शिवराज ने नवंबर 2011 में कहा था की वे पृथक बुंदेलखंड बनाने के खिलाफ हैं.इस बयान की पुष्टि हेतु हम आपको एक न्यूज़ की लिंक यहाँ दे रहे हैं.http://indiatoday.intoday.in/story/bundelkhand-state-madhya-pradesh-uttar-pradesh/1/161840.html
अब देखने में यह आ रहा है की उमा के इस बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति में दो धड़े हो गये हैं और उमा की यह हसरत भी मुख्यमंत्री बनने की तरह पूरी ना हो पाये दरअसल ये नेता चुनाव के समय किसी भी तरह के बयान देने से परहेज नहीं करते और बाद में भूल जाते हैं।