पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक उपनगरीय इलाके के बाज़ार में बुधवार की सुबह एक शक्तिशाली बम-विस्फोट होने के फलस्वरूप कम से कम 15 लोग मारे गए और क़रीब 35 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है। पुलिस ने घटना-स्थल को घेर लिया है और इस घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले मीडिया में यह ख़बर आई थी कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन “तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान” से जुड़े कुछ गिरोहों द्वारा, जो अपने इस संगठन और पाकिस्तानी सरकार के बीच सीधी बातचीत का विरोध कर रहे हैं, इस्लामाबाद, पेशावर और क्वेटा जैसे नगरों में आतंकवादी हमले किए जा सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि मार्च माह के अंत में पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में इस देश की सरकार के प्रतिनिधियों और तालिबानी नेताओं के बीच सीधी वार्ता की प्रक्रिया आरम्भ हुई थी।