Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 गुजरात सीमा पर डामर में मिलावटखोर सक्रिय-सड़क ठेकेदारों को होता है सप्लाई | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » फीचर » गुजरात सीमा पर डामर में मिलावटखोर सक्रिय-सड़क ठेकेदारों को होता है सप्लाई

गुजरात सीमा पर डामर में मिलावटखोर सक्रिय-सड़क ठेकेदारों को होता है सप्लाई

pitol .2(झाबुआ)-पिटोल-— समिपस्थ ग्राम मोद में झाबुआ से पिटोल के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे झाबुआ एवं कल्याणपुरा थानें की पुलिस नें एक बडी कार्यवाही करते हुवे टेंकरों से डामर चुरानें वाले कारोबार स्थल पर छापामार कार्यवाही की जिसमें पुलिस नें उक्त स्थल से 1 टेंकर जो कि आधा डामर से भरा हुआ है, वाहन में रखा एक फायटर मिक्सर मषीन, 100 से अधिक डोलोमाईड पावडर की थेलियां व डामर से भरे ड्रम जप्त किये। पुलिस नें मौके पर से उक्त कारोबार को चला रहे एक आरोपि नवाब पिता बादषाह खान निवासी सिहोर को गिरफतार किया है। सुत्रों से मिी जानकारी के अनुसार उक्त बडी कार्यवाही आई जी विपिन माहेष्वरी के निर्देषों के बाद हुई है। सुत्रों के अनुसार उक्त स्थल पर यह कारोबार पिछले 20-25 दिनों से यहां पर चल रहा था।
क्या है यह कारोबार …….
जानकारों के अनुसार गुजरात राज्य की रीफायनरीयों से निकलकर डामर म.प्र. सहित अन्य राज्यों को जाता है किन्तु रास्ते मंे टंेंकर चालक ऐसे कारोबार चलानें वाले व्यवसाईयों को 05 से 10 ड्रम चोरीकर निकालकर बेच देते है। ये कारोबारी उन टेंकरों में डोलोमाईट पावडर उतनी ही क्वांटीटी में मिलाकर उसके वनज को मेंटेन कर देते है ।निकाले गऐ डामर में डोलोमाइट पावडर को मिलानें के लिये मिक्सर मषीन का उपयोग करते है । ये व्यवसाइ। मुनाफा कमानें के लिये वाहन चालकों से 4500 रुपए में डामर खरीदकर मनमानें दामों पर बेचते है जिसका उपयोग सरकार द्वारा बनाई जानें वाली सडकों में होता है। इस डामर को ठेकेदार खरीदकर उपयोग में लाते है।(अनिल श्रीवास्तव की झाबुआ से रिपोर्ट)

गुजरात सीमा पर डामर में मिलावटखोर सक्रिय-सड़क ठेकेदारों को होता है सप्लाई Reviewed by on . (झाबुआ)-पिटोल--- समिपस्थ ग्राम मोद में झाबुआ से पिटोल के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे झाबुआ एवं कल्याणपुरा थानें की पुलिस नें एक बडी कार्यवाही करते हुवे टेंकरों से ड (झाबुआ)-पिटोल--- समिपस्थ ग्राम मोद में झाबुआ से पिटोल के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे झाबुआ एवं कल्याणपुरा थानें की पुलिस नें एक बडी कार्यवाही करते हुवे टेंकरों से ड Rating:
scroll to top