पिछले साल सितंबर में सीरिया में लड़ाकों ने स्पेन के जिन दो पत्रकारों को बंधक बना लिया था उनको रिहा कर दिया गया है और शनिवार को वे इस देश से बाहर चले गए हैं|
रविवार को ‘एल मुंदो’ समाचार पत्र ने बताया है| पत्रकार हाव्येर एस्पिनोसा और फोटोग्राफर रिकार्डो गार्सिया विलानोवा का तुर्की की सीमा के पास अपहरण हुआ था जब वे सीरिया से निकलने की कोशिश कर रहे थे|
पत्र-पत्रिकाओं में आई रिपोर्टों के अनुसार उनके अपहरण के पीछे ‘इराक और लेवांत इस्लामी राज्य’ नमक चरमपंथी संगठन का हाथ था| यह संगठन ‘अल कायदा’ से जुड़ा माना जाता है| रिहाई के बाद पत्रकारों को तुर्की के सैनिकों को सौंप दिया गया था|