तुर्की की सरकार ने लोकप्रिय वेबसाइट यू ट्यूब को इस के लिये ब्लॉक कर दिया है कि उसके द्वारा तुर्की के उच्चपदस्थ सैन्य अधिकारियों की एक मुलाकात का वीडियो जारी किया गया जिस में सीरिया पर हमले की संभावना पर चर्चा की गयी।
यह खबर शुक्रवार को स्थानीय आम सूचना साधनों द्वारा दी गयी। तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दाऊद ओगलू ने ऐलान किया कि यू ट्यूब में जो वीडियो फुटेज जारी की गयी वह छिपे हुए कैमरे से बनायी गयी थी तथा उसको आंशिक रूप से संशोधित किया गया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो का जारी किया जाना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरा पैदा करता है।
इससे पहले तुर्की के प्रधान मंत्री तईप एरडोगन ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब जैसी वेबसाइटों की रक्षा करनी नहीं चाहिये क्योंकि वे हर प्रकार की झूठी जानकारियाँ जारी करती हैं। पिछले साल के मध्य में तुर्की भर में विरोध प्रदर्शनों की लहर दौड़ गयी थी जिनका औपचारिक कारण इस्तांबुल के तकसीम पार्क में एक व्यापार केंद्र बनाने का प्रशासन का निर्णय बताया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तव में प्रदर्शनकारियों ने एरडोगन की नीति, खासकर इस्लामी संस्कृति के प्रचार प्रसार का विरोध किया था। उन विरोध प्रदर्शनों के आयोजन में सोशल नेटवर्कों ने मुख्य रोल अदा किया था।