रांची, 21 मार्च (आईएएनएस)। भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से खराब फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि जल्द ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे।
वार्नर मानते हैं कि वह गेंद को अच्छे से खेल रहे हैं और इसी कारण वह जल्द ही अच्छे रन करेंगे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वार्नर के हवाले से लिखा है, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं गेंद को इससे अच्छे से नहीं मार सकता, लेकिन इस समय रन नहीं बन रहे हैं। रन निश्चित ही आएंगे। मुझे अनुशासन में रहने की जरूरत है और इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि मेरी तैयारी में कोई बदलाव न आए।”
वार्नर ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 38, 10, 33, 17, 19 का स्कोर किया है।
तीसरे टेस्ट मैच के बाद वार्नर ने संवाददाताओं से कहा, “आंकड़े हर जगह होते हैं। मेरे लिए यह बात मायने रखती है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं और टीम को उस स्थिति में पहुंचा सकूं जहां से टीम जीत सके या मैच ड्रॉ करा सके।”
भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा। श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबर है। ऐसे में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए वार्नर भी बल्ले से योगदान देना चाहेंगे।