नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली परिवहन विभाग की सेवाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं। यहां के बाशिंदों को अब परिवहन से संबंधित सेवाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि वे ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लीकेट वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोग आठ सेवाओं के लिए आवेदन-पत्र सौंप सकेंगे और भुगतान कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे।
दिल्ली सचिवालय में ऑनलाइन सेवाओं का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को पूरी प्रक्रिया में केवल एक बार दफ्तर पहुंचना होगा और सरकार इसकी जरूरत भी खत्म करने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “यह बस शुरुआत है। हमारा उद्देश्य पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन बनाना है, ताकि किसी को भी दफ्तर जाने की जरूरत न हो।”
ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं में वाहन का मालिकाना हक स्थानांतरित करना, वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र में परिवर्तन, दूसरे राज्य में वाहन बेचने के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र, रोड टैक्स का भुगतान, व्हीकल फिटनेस फीस और फैंसी पंजीकरण संख्या का आवंटन भी शामिल है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने यह भी कहा कि यह कदम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
केजरीवाल ने कहा, “हमारी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद अस्तित्व में आई और हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार को समाप्त करना है.. इस कदम से न केवल पारदर्शिता आएगी, बल्कि लोग जिन असुविधाओं का सामना कर रहे हैं, उनका भी अंत होगा।”