जयपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे जीप में सवार 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “जीप में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई।”
घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।