लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब आर्सेनल के कोच आर्सेन वेंगर ने गुरुवार को कहा है कि दिग्गज स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का कोच बनने में उनकी कोई रूचि नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने मौजूदा सत्र का समापन होने के साथ पद से इस्तीफा दे दिया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बार्सिलोना के आगामी कोच के रूप में वेंगर का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा था, लेकिन वेंगर लगातार कहते रहे हैं कि अभी वह आर्सेनल के साथ ही बने रहना चाहते हैं।
बार्सिलोना के आगामी कोच पद के लिए मीडिया में अर्नेस्टो वाल्वर्डे, जोर्गे साम्पोली, यूसबियो सैक्रिस्टान, लॉरेंट ब्लांक और रोनाल्ड कोएमान का नाम लिया जा रहा है।
वेंगर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरी प्राथमिकता अभी भी वही है और वही बनी रहेगा। मैं दूसरे क्लबों में काम नहीं तलाश रहा। मैं सिर्फ खुद को नए स्तर पर ले जाने पर ध्यान लगा रहा हूं और सुधार की कोशिश कर रहा हूं।”