छठे चरण में 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 77.84 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। इस चरण में गोरखपुर जिले में सबसे ज्यादा 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं 635 में से 174 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए 17292 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
इस चरण में देवरिया के सांसद व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ, आजमगढ़ के सांसद एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके अलावा मऊ और गाजीपुर की तीन सीटों पर अंसारी बंधुओं की भी परीक्षा होगी।
छठे चरण में जेल में बंद मऊ सीट से मुख्तार अंसारी, घोसी से उनके पुत्र अब्बास अंसारी व पनियरा क्षेत्र से विधानपरिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।