पटना, 2 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां गुरुवार को कहा कि जब तक पूर्वी भारत का विकास नहीं होगा, तब तक पूरे भारत का विकास असंभव है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बदल रहा है और लोगों का झुकाव डिजिटल की ओर हो रहा है।
पटना में देश के पहले ‘डिजिटल सरकार अनुसंधान केंद्र’ के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है। लोगों को झुकाव डिजिटल की ओर अधिक हो रहा है। आने वाले समय में जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए हमें सूचना तकनीक क्षेत्रों को आगे बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा, “हमारा देश बदल रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 125 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में 106 करोड़ लोगों के पास आज मोबाइल फोन है। इतना ही नहीं, देश को ‘मेक इन इंडिया’ बनाने के लिए हमें आईटी क्षेत्रों आगे बढ़ाना है।”
इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने डिजिटल अनुसंधान केंद्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार देश का पहला डिजिटल सरकार अनुसंसाधन केंद्र पटना के दीघा में खोलकर न केवल दीघा विधानसभा के लोगों को, बल्कि पूरे बिहार के लोगों को एक सौगत पेश की है।